इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – संपूर्ण विश्लेषण

इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है ?: 2004 में इंडियन स्टॉक मार्केट ने अपने 129 साल के इतिहास में सबसे बड़ा क्रैश देखा था, इलेक्शन के रिजल्ट के बाद मार्केट खुलने के महज 20 मिनट में ही स्टॉक मार्केट 10% क्रैश कर गया था । अब सवाल है कि ऐसा क्यों हुआ था? क्योंकि उस टाइम की सरकार लोकसभा इलेक्शन हार गई थी ।

इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है

2009 में तो वापस पुरानी सरकार बनने की वजह से स्टॉक मार्केट बढ़ गया था और 2014 में जब नए प्रधानमंत्री चुने गए तो फिर मार्केट बढ़ गया था और 2019 में भी मार्केट ने इलेक्शन के बाद समान सरकार के कारण एक बड़ी रैली भी दी थी । अब हमारे सामने यह सवाल आता है कि इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – संपूर्ण विश्लेषण

बिजनेस स्टैंडर्ड के एक रिसर्च के अनुसार अगर वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार 2024 का लोकसभा इलेक्शन हार जाती है, तो इंडिया का स्टॉक मार्केट 25% से ज्यादा टूट सकता है ।”

इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – संपूर्ण विश्लेषण

1996 इलेक्शन 

1996 के इलेक्शन से पहले 6 महीने में स्टॉक मार्केट में 12% की उछाल दर्ज हुई, लेकिन सरकार की अस्थिरता के कारण यह कुछ समय बाद टूट गया था । 1998 में भी स्टॉक मार्केट में सरकार की अस्थिरता के कारण मार्केट 20% तक क्रश हो गया था ।

1999 इलेक्शन 

1999 इलेक्शन 

1999 के लोकसभा इलेक्शन में लोगों ने वापस से रूलिंग पार्टी को चुना और और स्टॉक मार्केट ने यह परिणाम पहले से ही स्वीकार कर लिया था, इसलिए इलेक्शन के रिजल्ट से 6 महीने पहले ही निफ़्टी 36% के रिटर्न के साथ 1024 पॉइंट के आंकड़े को छू चुका था, हालांकि इलेक्शन के रिजल्ट के बाद मार्केट 2% टूटा था, लेकिन उसके 3 महीने के बाद मार्केट में फिर अचानक 16 % का उछाल दर्ज हुआ । और इलेक्शन रिजल्ट के महत्व 6 महीने बाद निफ्टी 50 बाढ़ के 1453 पॉइंट पर पहुंच गया था ।

Read Also — JNK India IPO GMP Review in Hindi/ जेएनके इंडिया किस प्रकार का बिजनेस करती है ?

2004 इलेक्शन 

अगर 2004 के इलेक्शन रिजल्ट के बाद मार्केट क्रैश की बात करें तो स्टॉक मार्केट को 2004 का लोकसभा परिणाम बिल्कुल पसंद नहीं आया था, क्योंकि सभी एग्जिट पोल यही इशारा कर रहे थे कि 2004 में भी वापस एनडीए की सरकार आएगी किंतु 2004 में नई सरकार यूपीए के आने के कारण यह बात मार्केट को पसंद नहीं आई और मार्केट 20% तक क्रश कर गया था । लेकिन इस क्रैश के बाद सबसे अच्छी बात यह हुई की 1 साल में ही इन्वेस्टर ने स्टॉक मार्केट में 23% से ज्यादा का रिटर्न दिया।

2004 इलेक्शन

2004 के इलेक्शन से हमें यह सीख मिलती है कि पॉलिटिक्स की और स्थिरता के कारण कम समय अंतराल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, किंतु लंबे समय में धीरज और हौसले के साथ हम इन परेशानियों का मुकाबला कर सकते हैं । हमें एक इन्वेस्टर की तरह काम करना चाहिए और लंबे समय के लिए मार्केट में बने रहना ही हमारे लिए सबसे बड़ा काम होना चाहिए।

2009 इलेक्शन 

Bombay stock exchange 2009 इलेक्शन 

2008 के स्टॉक मार्केट क्रैश के बाद 2009 के भारत के लोकसभा चुनाव से पहले तक सेंसेक्स 26% से ऊपर था और वहीं निफ्टी 50 24% से ऊपर था । 18 मई 2009 को इलेक्शन के रिजल्ट के तुरंत बाद ही भारत के स्टॉक मार्केट में पहली बार अपर सर्किट टच किया और इसमें 20% की उछाल भी दर्ज की गई थी । स्टॉक मार्केट इतनी तेजी से ऊपर गया कि स्टॉक मार्केट को थोड़ी देर के लिए बंद करना पड़ा था ।

2014 & 2019 इलेक्शन 

2014 और 2019 में स्टॉक मार्केट लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट आने से पहले ही बढ़ गए थे, 2014 में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 13% से ऊपर था और वही 2019 में सेंसेक्स और निफ्टी में 8% की उछाल दर्ज की जा चुकी थी ।

महत्वपूर्ण बिंदु

इलेक्शन के रिजल्ट के बाद मार्केट कुछ थोड़ी देर के लिए शांत हो जाता है क्योंकि मार्केट सरकार को पॉलिसी और नियम बनाने के लिए टाइम देना चाहते हैं और जैसे ही कोई पॉलिसी या नियम लागू होता है फिर स्टॉक मार्केट उसी के अनुसार व्यवहार करना शुरू कर देता है ।

आप इस डाटा को देखकर यह समझ सकते हैं कि इलेक्शन के रिजल्ट आने से पहले स्टॉक मार्केट कुछ इस प्रकार का था, और इलेक्शन के रिजल्ट आने के कुछ समय बाद यानी उसे साल की खत्म होते-होते स्टॉक मार्केट में हमेशा ही रिकवर करके पॉजिटिव में उसे साल को खत्म किया है ।

निष्कर्ष

इलेक्शन का स्टॉक मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – संपूर्ण विश्लेषण 1996 से लेकर 2019 तक इलेक्शन से पहले मार्केट का हाल और इलेक्शन के बाद मार्केट का हाल जानकर यह समझ गए होंगे, कि इलेक्शन के समय मार्केट किस प्रकार व्यवहार करता है । अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा, जो स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top